-
Advertisement
गुस्से में Bali-विद्यार्थियों की सुविधा वाले Bus रूट बंद, निजी आपरेटरों को फायदा
कांगड़ा। कांग्रेस शासनकाल में (Ex Transport Minister)परिवहन मंत्री रह चुके जीएस बाली (GS Bali) गुस्से में हैं, उनका गुस्सा इस बात को लेकर है कि बतौर मंत्री रहते उन्होंने (School Children) स्कूली बच्चों के लिए सरकारी बसों (Government Buses) में मुफ्त सफर की व्यवस्था की थी तथा कॉलेज स्टूडेंट्स को भी छूट दे रखी थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने विद्यार्थियों की सुविधा वाले रूट बंद कर दिए हैं, जिसका निजी बस आपरेटरों को फायदा पहुंच रहा है। बाली ने ये बाज आज पत्रकारों से बातचीत में कही।
यह भी पढ़ें: #Shimla में बर्फबारी का टूटा रिकॉर्ड, हिमाचल में 3 NH सहित 300 सड़कें बंद
बाली ने कहा कि जमाखोरी अधिनियम खत्म होने के कारण अब सरकारें छापा नहीं मार सकेंगी। जमाखोरी अधिनियम निरस्त कर सरकार ने व्यापारियों को खुली छूट दे दी है, जिससे आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। बाली ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले ईस्ट इंडिया कंपनी एक थी अब तो कई ईस्ट इंडिया कंपनी आ जाएंगी। अब कोई छापेमारी नहीं हो सकेगी, हालत ये हो गई है कि लोकतंत्र में फ्रीडम टू स्पीच का अधिकार भी नहीं रहा। पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा है कि वह बेरोजगारों को लेकर यात्रा तो शुरू करना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए उचित टाइम के इंतजार में हैं। चूंकि कोरोनाकाल चला हुआ है, ऐसे में परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं, जैसे ही ये सब ठीक हो जाएगा अहम यात्रा शुरू कर देंगे। उन्होंने जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस के बैकफुट पर जाने के सवाल पर कहा कि सत्तापक्ष ने उनके सदस्यों को काबू करके क्रॉस वोटिंग करवाई है। अगर सरकार चुनाव पार्टी चिन्ह पर करवाने पर सहमति जताती है तो कांग्रेस भी इसके लिए तैयार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group