-
Advertisement
हिमाचल में फर्जी क्रिप्टो करेंसी संचालकों के बैंक खाते सीज
सोलन। बद्दी (Baddi) में कम समय में दोगुना पैसा करने का झांसा देने वाले फर्जी क्रिप्टो करेंसी (Fake Cryptocurrency) संचालकों के बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं। करोड़ों रुपए लेकर फरार इन आरोपियों पर पुलिस पहले ही मामला दर्ज कर चुकी है। जानकारी के अनुसार कर्नाटक (Karnataka) के मोहम्मद हबीब और पंजाब के संगरूर के अब्बास ने कॉर्बिट क्वायन के नाम से एक फर्जी क्रिप्टो करेंसी कंपनी बनाई थी। ये दोनों लोग बाहर से आकर होटलों (Hotels) में वार्ड नंबर-9 निवासी रमेश डोगरा और उनके बेटे के साथ बैठक करते थे। इन लोगों ने पंजाब, हरियाणा, मुंबई, हैदराबाद, कर्नाटक, गुजरात (Gujrat), दिल्ली समेत अन्य राज्यों में यह अवैध कारोबार फैलाया हुआ था। रमेश डोगरा और उसके बेटे ने बद्दी में एक कार्यालय बनाकर लोगों से इस फर्जी कंपनी (Fake Company) में पैसा लगवाया।
यह भी पढ़ें: जहरीली शराब मामलाः 13 आरोपियों की चल-अचल संपत्ति की सीज, एक अधिकारी निलंबित
शुरू में कंपनी ने लोगों को अच्छा लाभ दिया। इसके लालच में लोगों ने अपने रिश्तेदारों को भी इसमें जोड़ लिया। जब कंपनी में करोड़ों रुपए जमा हो गए तो संचालक कंपनी बंद कर भाग गए। रमेश डोगरा और उसके बेटे ने इनके खिलाफ बद्दी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। लोगों ने रमेश डोगरा के माध्यम से पैसा लगाया थाए लिहाजा उन्होंने डोगरा के खिलाफ भी मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार छानबीन के दौरान मोहम्मद हबीब, मोहम्मद अब्बास और रमेश डोगरा के बैंक खाते सीज कर दिए हैं। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page