-
Advertisement
अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, समय पर निपटा लें अपना काम
नई दिल्ली। हर नया महीना, यानी महंगाई का बढ़ जाना। इस मामले में अगस्त भी जुलाई की तरह ही होने वाला है। पहली अगस्त से देश में बैंकिंग से लेकर एलपीजी (Banking and LPG Rates) तक की दरें महंगी हो सकती हैं, वहीं बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays) भी आपको परेशान कर सकती हैं। इस साल अगस्त में जमकर छुट्टियां पड़ रही हैं। कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में जरूरी है कि आप समय रहते अपना काम निपटा लें, वरना संकट में पड़ जाएंगे।
अगस्त महीने में कुल 4 दिन बैंक काम-काज नहीं होगा और न ही चलन से बाहर किए गए 2000 रुपये के नोट बदले जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Bank Holiday लिस्ट जारी कर दी है, जिसके मुताबिक कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक महीनेवार बैंकिंग हॉलिडे लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड करता है और अगस्त 2023 में पड़ने वाली बैंक छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है।
यह भी पढ़े:PM Kisan Samman Nidhi: 14वीं किस्त जारी, किसानों के खाते में 17000 करोड़ रुपये ट्रांसफर
अगले महीने पड़ने वाली छुट्टियों में विभिन्न राज्यों और शहरों में होने वाले पर्व और आयोजनों के अलावा रविवार व दूसरे और चौथे शनिवार के अवकाश भी शामिल हैं। महीने की 6, 12, 13, 20, 26 और 27 तारीख को शनिवार व रविवार के साप्ताहिक अवकाश हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप बैंक जाने से पहले RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर Bank Holiday लिस्ट चेक करके ही घर से निकलें। कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक पहुंचें और वहां ताला लटका मिले। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) विभिन्न राज्यों और आयोजनों के आधार पर अपनी Bank Holiday लिस्ट तैयार करती है और इसे अपनी बेवसाइट पर अपडेट करती है। आप अपने मोबाइल पर इस लिंक (https://rbi।org।in/Scripts/HolidayMatrixDisplay।aspx) पर क्लिक करके भी महीने के हर बैंक हॉलिडे के बारे में जान सकते हैं।
छुट्टियों में ऑनलाइन बैंकिंग से निपटाएं काम
बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं। यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं। हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं। ये सुविधा हमेशा की 24×7 चालू रहती है। आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस जैसे काम आसानी से निपटा सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group