-
Advertisement
हिमाचल में चार दिन बंद रहेगा बैंकों का कामकाज, स्कूलों में नहीं पकेगा मिड डे मील, क्या है वजह, यहां जानें
शिमला। बैंकों (Banks) के निजीकरण के विरोध में 28 और 29 मार्च को प्रदेश के सरकारी क्षेत्र के बैंकों में हड़ताल रहेगी। हिमाचल प्रदेश राज्य बैंक कर्मचारी फेडरेशन (State Bank Employees Federation) के महासचिव प्रेम वर्मा ने बताया कि इस हड़ताल में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंक कर्मचारियों के संगठन शामिल होंगे। राष्ट्रीय यूनियन के आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल होगी। 26 और 27 मार्च को बैंकों में अवकाश (Holiday) रहेगा। 26 मार्च को माह के चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी। 27 मार्च को रविवार है। ऐसे में प्रदेश में चार दिन तक बैंकों से जुड़ा कामकाज प्रभावित रहेगा। लोगों के पास बैंकों से संबंधित काम करवाने के लिए 25 मार्च तक का समय है। उधर, प्रदेश के सहकारी और निजी बैंकों में हड़ताल नहीं होगी। यहां कामकाज जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें:एफडी पर इन बैंकों में मिल रहा ज्यादा ब्याज, आपको कितना मिलेगा जानिए यहां
28 मार्च को मिड डे मील की वैकल्पिक व्यवस्था में जुटा विभाग
उधर, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील (Mid Day Meal) बनाने के लिए कार्यरत वर्कर 28 मार्च को हड़ताल पर जाएंगे। सीटू से संबंधित वर्कर यूनियन का हड़ताल को लेकर नोटिस मिलने के बाद प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय वैकल्पिक व्यवस्था करने में जुट गया है। शिक्षा निदेशक डॉ- पंकज ललित की ओर से बुधवार को सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर 28 मार्च को वर्करों की हड़ताल के चलते मिड डे मील की व्यवस्था को बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस दिन के लिए भोजन बनाने को स्कूल स्तर पर व्यवस्था की जाएगी। सभी बच्चों का भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा।