-
Advertisement
हमीरपुर में ओवरलोडेड 24 ट्रकों से वसूला साढ़े 7 लाख जुर्माना, आरटीओ धर्मशाला ने की कार्रवाई
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिला में ट्रक यूनियन बरमाणा (Truck Union Barmana) द्वारा पकड़े गए 24 ओवरलोडेड ट्रकों का एक्साइज एवं आरटीओ धर्मशाला की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने ओवरलोडेड होने पर सात लाख का जुर्माना लगाया है। बरमाणा सीमेंट प्लांट बंद होने के बाद इन ट्रकों में बाहर से सीमेंट की आपूर्ति की जा रही थी। बता दें कि ट्रक यूनियन बरमाणा ने हमीरपुर में सीमेंट से लदे ओवरलोडेड 24 ट्रकों (Overloaded Truck) को पकड़ा था। जिन्हें मटनसिद्ध से लेकर बाइपास रोड तक खड़ा कराया गया।
यह भी पढ़ें:बिलासपुर में भड़के ऑपरेटरों ने ट्रकों में तोड़फोड़, सीमेंट की बोरियां भी फाड़ी
ट्रक यूनियन का आरोप था कि ट्रकों में ओवरलोडिंग की जा रही है। जिसके बाद प्रशासन एक्टिव हुआ और मौके पर एक्साइज डिपार्टमेंट (Excise Department) और आरटीओ धर्मशाला (RTO Dharamshala) की फ्लाइंग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान अधिकारियों ने सभी ट्रकों का हमीरपुर बाइपास स्थित धर्म कांटे पर वजन करवाया। जिस पर ओवरलोड पाए जाने पर इन ट्रक चालकों को साढ़े 7 लाख रुपए का जुर्माना (fined 7.5 lakh) लगाया। साथ ही ट्रकों के अन्य दस्तावेज भी चेक किए गए। इस दौरान ट्रक यूनियन के पदाधिकारी भी मौके पर ही डटे रहे। ट्रक यूनियन बरमाणा के अध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा ने बताया कि कई ट्रक तो 2 से 4 टन तक ज्यादा ओवरलोड थे।
जगन्नाथ शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान कुछ ट्रकों की पासिंग से लेकर टैक्स अदायगी के मामले भी सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि 24 ट्रकों को साढ़े 7 लाख के करीब पेनल्टी लगाई गई है। जो यह साफ करती है कि जो नियमों की अवहेलना करके ट्रक यहां पहुंच रहे हैं, उनसे सरकार को भी राजस्व के तौर पर चूना लगाया जा रहा है। जगन्नाथ शर्मा ने कहा कि उनका विरोध यहां लाए जा रहे सीमेंट से नहीं, बल्कि नियमों की अवहेलना का है। उन्होंने कहा कि यूनियन का यह विरोध आगे भी जारी रहेगा।