- Advertisement -
बिलासपुर। बरमाणा एसीसी प्लांट व दाड़लाघाट अंबुजा फैक्टरी बंद होने के बाद से ट्रक यूनियन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। आज भी यूनियन के सदस्य सड़कों पर उतर आए हैं। आज धरना प्रदर्शन कर रहे ट्रक ऑपरेटरों का आंदोलन उग्र हो गया।
बीडीटीएस बरमाणा के ऑपरेटरों ने रैली के बीच नालागढ़ और चंडीगढ़ से एसीसी सीमेंट की सप्लाई लेकर आ रहे सीमेंट के ट्रकों में तोड़फोड़ की और सीमेंट की बोरियां भी सड़क पर फेंक कर फाड़ डालीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ऑपरेटरों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और अडाणी ग्रुप के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Truck operators Bilaspur
ट्रक आपरेटरों ने नालागढ़ और चंडीगढ़ से सीमेंट लेकर आए चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा सप्लाई लेकर आए तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इससे पहले जिला ट्रक यूनियन के सदस्यों ने कॉलेज चौक पर ट्रक खड़े कर दिए, जिससे यातायात बाधित हो गया। इऊळर के सैकड़ों सदस्य नारे लगाते हुए डीसी आफिस पहुंचे और यहां पर अडानी का पुतला जलाया गया।
Truck operators Bilaspur
- Advertisement -