-
Advertisement
Barsar | Pakistan Airlines | Balloon |
/
HP-1
/
Apr 26 20253 weeks ago
हमीरपुर डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी के बाद आज बड़सर थाना के तहत पंचायत रैली जजरी के करनेहड़ा गांव में पाकिस्तान एयरलाइंस के मॉडल का गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया। करनेहड़ा गांव हमीरपुर और बिलासपुर जिलों की सीमा पर स्थित है। पंचायत प्रधान की सूचना पर बड़सर पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई प्रकाश ठाकुर की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गुब्बारे को सुरक्षित कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है।
Tags