-
Advertisement
पद्धर में जंगल में चारा लेने गई महिला पर भालू ने किया हमला, गई जान
मंडी की चौहार घाटी में एक महिला को भालू ने हमला कर मार डाला। पद्धर की झटिंगरी पंचायत की रहने वाली यह महिला मवेशियों के लिए चारा लाने जंगल में गई थी जहां पर भालू ने महिला पर हमला कर दिया। महिला की मौत का पता चलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
यह भी पढ़ें- ट्रैक्टर ट्राली से टकराई तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत दूसरा घायल
जानकारी के अनुसार झटिंगरी पंचायत के शोधगण की रहने वाली 60 वर्षीय छिकड़ी देवी गत सायं गांव का साथ लगते जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। जंगल में भालू ने उस पर हमला कर दिया। महिला जब रात के घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। उसके बाद महिला का शव घर से 200 मीटर की दूरी पर मिला। उसके चेहरे को भालू ने बुरी तरह नोंच दिया था। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। साथ ही ग्रामीणों ने विभाग से भालू को पकड़ने की मांग की है। वन विभाग के अधिकारी ने घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा राशि देने की मांग की है।