-
Advertisement
आईपीएल से पहले धोनी ने चेन्नई स्टेडियम में कुर्सी पेंट की,बोले-पूरा यलो हो गया-देखें वीडियो
स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) इन दिनों आईपीएल के 16वें एडिशन (IPL 16th edition) की तैयारी में जुटे हुए हैं। चेन्नई के चेपाॅक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 के लिए पसीना बहा रही है। इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी स्टेडियम के अंदर नए अवतार में नजर आए। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें धोनी स्टेडियम के अंदर की कुर्सियों को पीले कलर में रंगते हुए नजर आ रहे हैं। धोनी के हाथ में स्प्रे पेंट है और वह कुर्सियों को रंगते हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले फ्रेंचाइजी ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रैक्टिस और टीम के साथ मस्ती के कुछ वीडियो शेयर किए हैं। लेकिन नए वीडियो में धोनी चेपॉक स्टेडियम में फ्लेम टॉर्च से कुर्सियों को रंगते (Dhoni painting the chairs at Chepauk Stadium) दिख रहे हैं। इसमें धोनी ये कहते भी सुनाई पड़ रहे हैं कि पूरा पीला हो गया।
“𝑫𝒆𝒇𝒊𝒏𝒊𝒕𝒆𝒍𝒚 𝒍𝒐𝒐𝒌𝒊𝒏𝒈 𝒀𝒆𝒍𝒍𝒐𝒗𝒆”
Anbuden Awaiting for April 3🦁💛 pic.twitter.com/eKp2IzGHfm— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 27, 2023
धोनी का हो सकता है आखिरी आईपीएल
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का पहला मैच 31 मार्च को गुजरात टाइटंस से होगा। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। चेपॉक यानी होम ग्राउंड पर चेन्नई का पहला मैच 3 अप्रैल को लखनऊ सुपरजायंट्स से होगा। धोनी का यह आखिरी आईपीएल हो सकता है। पिछले सीजन में एक मैच के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वे संन्यास लेने वाले हैं, तो धोनी ने इसके जवाब में कहा था कि मैं जब भी संन्यास लेंगे तो अपने घरेलू फैंस के बीच लूंगा। इस बार आईपीएल लीग चरण का आखिरी मैच अपने होम ग्राउंड पर 14 मई को खेलेगी।