-
Advertisement
Corona टीका लगवा चुके युवक की मौत, वैक्सीन बनाने वाली Bharat Biotech ने दी सफाई
नई दिल्ली। कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लगवा चुके युवक की मौत (Death) के मामले में अब भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने सफाई दी है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में ट्रायल (Trial) के दौरान कोरोना का टीका लगवाने के नौ दिन बाद एक युवक (Boy) की मौत हो गई थी।
अब इस पूरे मामले में भारत बायोटेक ने स्पष्टीकरण (Clarification) देते हुए कहा है कि युवक की मौत (Death) डोज देने के नौ बाद हुई है और प्रारंभिक जांच के अनुसार मौत का डोज से को भी संबंध नहीं है। इसके अलावा भारत बायोटेक कंपनी ने मृतक के परिजनों से सहानुभूति भी जताई।
ये भी पढ़ें – भारत में 16 जनवरी से लगेगा Corona का टीका, 30 करोड़ लोग लिस्ट में
कंपनी ने पूरे मामले में जारी किए बयान पर कहा है कि तीसरे चरण के ट्रायल के लिए नामांकन के समय सभी मापदंड पूरे किए गए थे। वैक्सीन की डोज देने के बाद भी युवक के स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही थी। वैक्सीन की डोज के सात दिन के बाद जो आई रिपोर्ट आई उसमें युवक स्वस्थ था।
आपको बता दें कि बताया जा रहा है कि भोपाल के पीपल्स मेडिकल कॉलेज में 12 दिसंबर को कोवैक्सीन ट्रायल के नौ दिन बाद एक दीपक मारावी नाम के युवक की 21 दिसंबर को मौत हो गई थी। युवक की मौत पर उसके परिजनों ने सवाल उठाए हैं।