-
Advertisement
भारती सिंह नहीं होंगी द कपिल शर्मा शो का हिस्सा, बताई ये वजह
लोगों का पसंदीदा शो द कपिल शर्मा शो जल्द टीवी पर वापसी करने जा रहा है। इस बार कपिल शर्मा (Kapil Sharma) नए कॉमेडियन के साथ शो लेकर आ रहे हैं। दरअसल, कई पुराने कॉमेडियन ने इस शो को छोड़ दिया है। शो छोड़ने वालों में भारती सिंह (Bharti Singh) का नाम भी आता है। हाल ही में भारती सिंह ने शो छोड़ने का खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें:राजू श्रीवास्तव की तबीयत में हुआ सुधार, UP सरकार ने लिया देखभाल का जिम्मा
बता दें कि द कपिल शर्मा शो 10 सितंबर को टीवी पर ऑनएयर होगा। बताया जा रहा है कि इस बार शो में कई नए चेहरे नजर आएंगे। वहीं, भारती सिंह ने खुद बताया है कि इस बार वो शो का हिस्सा नहीं होंगी। उन्होंने बताया कि द कपिल शर्मा शो से पहले उन्हें और ब्रेक की जरूरत थी क्योंकि दूसरा शो लंबा चलने वाला है। उन्होंने बताया कि शो शुरू होने के बाद वे लोग दोबारा मेरे पास आए, लेकिन तब तक मैंने कहीं और कमिटमेंट दे दी थी। अब भारती सिंह सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा को होस्ट करती हुई नजर आएंगी। भारती ने कहा कि अब मुझे हर शो में देखने का आदत मत डालिए, अब मैं एक मां भी हूं।