-
Advertisement
हिमाचल: भारतीय किसान संघ का हल्ला बोल, MSP समेत इन मुद्दों पर की नारेबाजी
धर्मशाला/हमीरपुर। अपनी मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ (Bhartiya Kishan Union) ने आज जोरदार हमला बोला। एमएसपी (MSP) सहित कृषि यंत्र के मंहगे होने पर उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, इसे कम करने की भी मांग की। किसान संगठनों का कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आगामी दिनों में सरकार को इसके बुरे नतीजे भुगतने पड़ेंगे।
यह भी पढ़ें:भारतीय किसान संघ केंद्र सरकार के खिलाफ 8 को करेगा धरना- प्रदर्शन
भारतीय किसान संघ ने आज धर्मशाला में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। वहीं, उन्होंने हनुमान मंदिर से डीसी दफ्तर तक रैली निकाल कर अपना विरोध जताया। इसके साथ ही डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल के माध्यम से पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना ज्ञापन सौंपा। इधर, भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने भी डीसी हमीरपुर के माध्यम से पीएम मोदी को ज्ञापन सौंपा है। भारतीय किसान संघ ने कहा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य तय होने के बावजूद मंडियों में किसानों की उपज से कम लागत पर उत्पाद खरीदे जाते हैं।
जिस कारण किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है। वहीं, भारतीय किसान संघ के अध्य्क्ष कुलदीप वर्मा ने कहा कि कृषि उत्पादों के मूल्यों को हमेशा नियंत्रित रखा गया है। जिससे स्वतंत्र बाजार व्यवस्था विकसित नहीं हो सकी है। अब कृषि यंत्र तो महंगे होते जा रहे हैं, लेकिन न्यूनतम समर्थन मूल्य बहुत पीछे छूट गया है। किसानों को यंत्र पूर्तिकर्ता और उद्योग चलाने वाले खूब कमा रहे हैं।