-
Advertisement
कुल्लू पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी को हरिद्वार में किया गिरफ्तार
कुल्लू। जिला पुलिस ने भुंतर में हुए महिला हत्याकांड के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस की टीम महिला की हत्या के आरोपी उसके पति जोबनप्रित सिंह को हरिद्वार से गिरफ्तार कर कुल्लू ले आई है। आरोपी पत्नी की हत्या करके हरिद्वार में नाम व पता बदल कर रहे रहा था। इस प्रकार से महिला हत्याकांड को पुलिस ने सुलझा लिया है। जाहिर है 5 दिसंबर को कुसमा देवी निवासी परगाणु ने पुलिस थाना भुंतर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्होंने अपना एक कमरा पंजाब के एक दंपति को किराये पर दिया हुआ था लेकिन पिछले कुछ दिनों से वे कमरे में नहीं आ रहे थे और कमरे से कुछ दुर्गंन्ध भी आ रही थी। जब उन्होंने ग्रांम पंचायत प्रधान व वार्ड मेंबर के सामने कमरे का दरवाजा खोला तो अन्दर कमरे का सामान बिखरा हुआ था। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में महिला की लाश पड़ी हुई थी और पति का कुछ पता नहीं था।
यह भी पढ़ें- फर्जी लाटरी के झांसे में गंवाए डेढ़ लाख, ठगी का पता चला तो युवक ने निगला जहर
इसके बाद हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिए एसपी गुरदेव शर्मा ने एक टीम का गठन किया। छानबीन के दौरान पाया गया कि महिला के पति जोबनप्रित सिंह पुत्र मखन सिंह निवासी अलीवल रोड़, बटाला पंजाब वर्तमान में हरिद्वार में रह रहा है। आरोपी की तलाश के लिए टीम पंजाब, हरिद्वार, देहरादून आदि जगहों के लिए रवाना की गई। टीम को हरिद्वार में ही आरोपी का सर्च करने के दिशा निर्देश दिए गए। इसके बाद गत दिवस आरोपी जोबनप्रित सिंह को हरिद्वार से गिरफ्तार करके कुल्लू लाया है । पूछताछ पर पाया गया कि आरोपी जोबनप्रित सिंह भुंतर में हत्या को अंजाम देकर बस से हरिद्वार चला गया और वहां पर नाम व पता बदलकर रिक्शा चलाने का काम कर रहा था। जोबनप्रित को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा । एसपी गुरदेव शर्मा ने सभी नागरिकों से अपील की है कि अपने घर में किराएदारों को रखने से पहले पूरी तरह जांच कर लें ताकि इस तरह के अपराधों को होने से पहले ही रोका जा सके ।