-
Advertisement
प्रदेश सरकार की तरफ से एसएमसी शिक्षकों को बड़ा तोहफा
शिमला। हिमाचल सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में काम कर रहे एसएमसी शिक्षकों (SMC Teachers) को बड़ा तोहफा दिया है। एसएमसी शिक्षकों के वेतन (Salary) में 2,000 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। एक अप्रैल 2023 से सरकारी स्कूलों में कार्यरत 2,555 एसएमसी शिक्षकों को उनकी सैलेरी में 2,000 ज्यादा मिलेंगे। सीएम की बजट घोषणा की यह अधिसूचना शिक्षा विभाग ने जारी की है। एसएमसी शिक्षकों के लिए यह बेहद खुश खबर है।
दो हजार बढ़ाने की घोषणा
एसएमसी के माध्यम से नियुक्त प्रवक्ताओं को अब 14,978 रुपये की जगह 16,978 रुपये वेतन मिलेगा। डीपीई और टीजीटी को 14,978 की जगह 16,978 रुपये, सीएंडवी को 11,609 की जगह 13,609 और जेबीटी को 9,362 की जगह 11,362 रुपये वेतन मिलेगा। बता दें कि सीएम सुक्खू (CM Sukhu) ने इस वर्ष के बजट के दौरान एसएमसी शिक्षकों के वेतन में दो हजार बढ़ाने की घोषणा की भी की थी। जो बात आज पूरी हुई है।
यह भी पढ़े:कांगड़ा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों के लिए 25 तक करें आवेदन, डिटेल यहां पर
एसएमसी शिक्षकों में रोष
गौरतलब है कि प्रदेश के एसएमसी शिक्षकों के वेतन (SMC Teachers Salary) में बढ़ोतरी का दो हजार रुपए न मिलने से शिक्षकों में काफी रोष था। एसएमसी शिक्षक संघ का कहना था कि सरकार द्वारा घोषणा के छह माह बाद भी उनका वेतन दो हजार रुपए नहीं बढ़ा। शिक्षक संघ का कहना था कि सीएम सुक्खू ने एसएमसी शिक्षकों के वेतन में दो हजार रुपए वृद्धि की घोषणा की थी लेकिन छह माह का समय बीत जाने के बाद भी शिक्षकों को बढ़ा हुआ वेतन नहीं मिल पाया है।