-
Advertisement
आम आदमी को बड़ी राहत-सरकार नहीं वसूलेगी कोई भी New Tax, एक क्लिक पर जाने
आम आदमी के लिए बड़ी राहत (Big Relief)भरी खबर सामने आ रही है, सरकार अभी कोई नया टैक्स (New Tax)नहीं वसूलने जा रही। कोरोनाकाल में सरकार नहीं चाहती कि संकट के वक्त लोगों को पैसे की कोई दिक्कत हो। बीती 16 जनवरी से देश में (Corona Infection) कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) की शुरूआत हुई। इस पर सरकार को काफी खर्च करना पड़ रहा है। इसके चलते ही ऐसा माना जा रहा था कि महामारी से निपटने के लिए हुए अतिरिक्त खर्च की भरपाई सरकार कोविड सेस (Covid Cess) लगाकर करेगी। लेकिन इसी बीच स्पष्ट हो गया कि सरकार (Common Man)आम आदमी पर कोई भी नया टैक्स नहीं लगा रही।
ये भी पढ़ेः Corona के कारण पिछले साल नहीं बढ़ी Salary तो क्या इस साल मिलेगा फायदा?
आम बजट के दौरान भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman)ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की। सरकार चाहती है कि अगर कोविड सेस लगा दिया तो आमजन के हाथ में आने वाला पैसा कम हो जाएगा,ऐसे में लोग खर्चें कम कर देंगे। इसलिए ही रिपोर्टस बता रही हैं कि सरकार कोई नया टैक्स नहीं लगा रही। याद रहे कि सरकार ने आर्थिक बोझ से निपटने के लिए पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज डयूटी बढ़ाई थी। यही नहीं कई राज्यों ने शराब पर एक्साइज डयूटी बढ़ाई थी। इसके साथ-साथ मोदी सरकार का एक वर्ग टैक्स कंसल्टेंट वैकसीन के नाम पर टैक्स लगाने के पक्ष में था। लेकिन गहन मंथन के बाद तय हुआ कि ऐसा नहीं किया जाएगा।