-
Advertisement
Kangra: ट्रैक्टर हादसे में बिहार निवासी चालक की गई जान-एक घायल
पालमपुर। हिमाचल (Himachal) के जिला कांगड़ा (Kangra) में हुए ट्रैक्टर (Tractor) हादसे में बिहार निवासी चालक की मौत हो गई है। हादसे (Accident) में एक व्यक्ति घायल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा हिमाचल के जिला कांगड़ा पुलिस थाना भवारना के तहत खड़ौठ में हुआ है।
यह भी पढ़ें: नशे में धुत ऑटो चालक ने खड़ी वैन को मारी टक्कर, एक की गई जान; एक घायल
बता दें कि आज साहिब निवासी पुरनिया बिहार ट्रैक्टर नंबर HP46A1112 को लेकर जा रहा था। खड़ौठ में चालक साहिब ट्रैक्टर से नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया। हादसे में चालक साहिब निवासी पुरनिया बिहार की मौत हो गई। वहीं, साथ बैठा एक अन्य व्यक्ति घायल (Injured) हुआ है। घायल का उपचार अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। साथ ही पुलिस थाना भवारना में धारा 279, 337 व 304 (A) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…