-
Advertisement
बसों की Interstate Movement को रहो तैयार, बिक्रम ठाकुर ने कही यह बड़ी बात
शिमला। परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (Transport Minister Bikram Singh Thakur) ने कहा कि पंद्रह दिन के अंदर बसों की इंटर स्टेट मूवमेंट (Interstate Movement) शुरू कर दी जाएगी। इसको लेकर पड़ोसी राज्यों की सरकारों से बातचीत हुई है। पड़ोसी राज्यों चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा व उत्तराखंड ने बसें चलाने को लेकर इंकार नहीं किया है। हालांकि पहले उत्तराखंड ने मना किया था। पर अब उन्हें एचआरटीसी (HRTC) की बसें चलाने से कोई एतराज नहीं है। अब सरकार अगले दस या पंद्रह दिन के अंदर बसों की इंटर स्टेट मूवमेंट शुरू कर देगी। यह बात परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने राज्य परिवहन विकास और सड़क सुरक्षा परिषद् की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि मार्च महीने में लगे लॉकडाउन से लेकर अब तक बाहरी राज्यों के लिए अभी करीब साढ़े छह सौ रूट पूरी तरह बंद हैं। इन रूटों का जल्द बहाल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: #Atal_Tunnel में रैश ड्राइविंग व बिना मास्क पहने वाहन चालकों पर शिकंजा
उन्होंने बताया कि कोरोना (Corona) काल में अन्य विभागों सहित एचआरटीसी को भी चपत लगी है। कोरोना संकट के दौरान एचआरटीसी को करीब 272 करोड़ का घाटा हुआ है। मात्र 48 करोड़ की ही कमाई हुई है। इसके बावजूद चालकों, परिचालकों को समय पर वेतन मिल रहा है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश के अंदर ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को फिलहाल सरकारी बसें नहीं चलेंगी। रविवार के दिन छुट्टी होने पर बसों में सवारियां नहीं बैठ रही हैं। अभी राज्य के अंदर एचआरटीसी की करीब 1700 बसें चल रही हैं, जबकि इतनी निजी बसें चलाई जा रही हैं। प्रदेश में सरकारी बसें तीन हजार और निजी बसें 3200 के करीब हैं। जो निजी बसें नहीं चल रही हैंए उनके रूट परमिट परिवहन विभाग (Transport Department) के पास सरेंडर करवाए गए हैं। परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने किराया बढ़ोतरी के लेकर कहा कि किराया मजबूरी में बढ़ाना पड़ा था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group