-
Advertisement
कोरोनाकाल में सादगी से मनाई माता छिन्नमस्तिका की जयंती, दुल्हन की तरह सजाया मां का दरबार
ऊना। उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी (Chintpurni) में बुधवार को माता श्रीछिन्नमस्तिका (Mata Sri Chinnamastika) की जयंती कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के चलते सादे समारोह के रूप में मनाई गई। माता के दरबार को रंग.बिरंगे फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया। हालंकि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट बंद होने के चलते मंदिर (Temple) में बिल्कुल भी भीड़ नहीं देखी गई। मंदिर के पुजारी सभा ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ हवन यज्ञ किया। मां छिन्नमस्तिका की जयंती बेहद सादे तरीके से मंदिर परिसर में मनाई गई। मंदिर के पुजारी वर्ग बारीदार सभा के अध्यक्ष रविंद्र छिंदा ने देश विदेश में बसे माता के भक्तों को मां की जयंती की बधाई दी।
यह भी पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू में बाहर निकले हिमाचल के DGP-सीमाओं में जब पहुंचें-देखें Live
उन्होंने इस मौके पर माता से प्रार्थना की कि सभी भक्तों का स्वास्थ्य ठीक रहे, सभी के कारोबार में वृद्धि हो। वैश्विक महामारी कोविड-19 (Covid-19) से समस्त मानव जाति जल्द सुरक्षित हो। वहीं, पुजारी संदीप कालिया ने कहा कि पुजारी वर्ग द्वारा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना और हवन यज्ञ कर वैश्विक महामारी कोरोना के जल्द समाप्त होने की मन्नत मांगी गई। इसी बीच हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक डॉ संजय कुंडू (DGP Dr. Sanjay Kundu) ने भी चिंतपूर्णी में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं मंदिर के कपाट बंद होने के चलते डीजीपी संजय कुंडू भी नियमों का पालन करते हुए सीढ़ियों पर ही नतमस्तक हुए। कुंडू ने आमजन से केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना को लेकर तय किये गए नियमों का पालन करने का आह्वान किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group