-
Advertisement

हिमाचल CM Sukhu का Birthday सेलिब्रेशन,समर्थकों-MLA संग काटा केक,2032 तक हिमाचल को समृद्ध बनाने का सपना
CM Sukhu Birthday Celebration : हिमाचल के सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) आज 61 साल के हो गए हैं। इस वक्त उनके समर्थक शिमला स्थित सीएम के सरकारी आवास ओक ओवर में उनका बर्थडे सेलिब्रेट (Birthday) कर रहे हैं। सीएम सुक्खू ने विधायक पत्नी कमलेश ठाकुर,बेटी व समर्थकों संग केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।सीएम के आवास पर इस वक्त विधायक, अधिकारी भी मौजूद हैं।इससे पहले सचिवालय कर्मचारियों के साथ सीएम सुक्खू ने सुबह मैराथन में हिस्सा लिया।
2032 तक हिमाचल को समृद्ध प्रदेश बनाने का सपना
सीएम सुक्खू ने कहा कि उनका सपना साल 2032 तक हिमाचल को समृद्ध प्रदेश बनाने का है। इस दौरान सीएम सुक्खू ने हिमाचल के हितों की केंद्र के सामने पैरवी करने के लिए ने विपक्ष से सहयोग की भी अपील की। सीएम ने कहा कि पिछले साल सरकार ने राजनीतिक आपदा का सामना किया। प्रदेश की जनता से उन्हें सहयोग मिला और विधानसभा में उनकी संख्या 40 पर पहुंची। सीएम ने प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया और कहा कि संयोग से उनके जन्मदिन के मौके पर आज बजट पास होना है।
व्यवस्थाओं में सुधार किया जा रहा है
सीएम कहा कि हिमाचल को अपने पैरों पर खड़ा करने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए वह काम कर रहे हैं। चुनौतियां बहुत हैं लेकिन व्यवस्थाओं में सुधार किया जा रहा है। सरकार के फैसलों में प्रदेश की जनता का सहयोग मिल रहा है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था गति पकड़ रही है इससे हिमाचल के ग्रामीण और बागवान समृद्ध होंगे। सीएम ने कहा कि विद्युत परियोजनाओं में प्रदेश को अधिकार नहीं मिल रहे हैं, 40 साल के बाद भी चंबा के बैरा स्यूल प्रोजेक्ट से उन्हें केवल 12 फ़ीसदी मुफ्त बिजली मिल रही है। सीएम ने केंद्र के समक्ष हिमाचल के हितों को उठाने के लिए विपक्ष से सहयोग मांगा। सीएम ने कहा कि बैरा स्यूल प्रोजेक्ट को लेकर NHPC को चिट्ठी लिखी गई है। हिमाचल को आगे बढ़ाने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है। सीएम ने कहा कि उनका हिमाचल को साल 2032 तक समृद्ध प्रदेश बनाने का सपना है.
-संजू चौधरी