-
Advertisement
खूंखार कैदियों के बीच सिसोदिया, आप का जेल में हत्या की साजिश का आरोप
दिल्ली के शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को लेकर घमासान मचा हुआ है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) बुधवार को राजघाट पहुंचे, यहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ ध्यान पर (Meditation Against Arrest of Sisodia) बैठ गए। वहीं (Aam Aadmi Party) आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया को तिहाड़ की जेल नंबर में 1 (Jail No. 1 of Tihar) में रखे जाने पर सवाल उठाए हैं। आप नेता सौरभ भारद्वाज (AAP leader Saurabh Bhardwaj) ने पत्रकार सम्मेलन में आरोप लगाए हैं कि केंद्र सिसोदिया की राजनीतिक हत्या (Sisodia Killed Politically) कराना चाहता है। आप का कहना है कि इस जेल में खूंखार (Terrorists) आतंकी हैं, सिसोदिया ने विपश्यना सेल (Vipassana Cell) में रखने की मांग की थी, उन्हें वहां रखा जाना चाहिए था। सौरभ ने कहा कि सिसोदिया को किसी षड्यंत्र (Conspiracy) के तहत तिहाड़ के जेल नंबर एक में रखा गया है। जबकि ऐसे फर्स्ट ट्रायल वालों को इस जेल में नहीं रखा जाता।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही अलग वार्ड
सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर लगाए गए आरोपों पर जेल अधिकारी (Jail Officials) कहते हैं कि उनकी सुरक्षा को ध्यान (Keeping his Security in Mind) में रखते हुए ही अलग वार्ड सौंपा गया है। जेल नंबर 1 के जिस वार्ड में वे हैं, वहां कम से कम ऐसे कैदी हैं, जो गैंगस्टर (Gangsters) नहीं हैं। वे जेल के अंदर अच्छा आचरण कर रहे हैं। इस सेल में उनके लिए बिना किसी व्यवधान के मेडिटेशन (Meditation) या अन्य गतिविधियों को करना संभव है। उनकी सुरक्षा के लिए जेल के नियमों के अनुसार सभी इंतजाम किए गए हैं। जेल में उनकी असुरक्षा के बारे में जताई गई कोई भी आशंका निराधार है।
मनीष सिसोदिया 20 तक तिहाड़ जेल में
दिल्ली आबकारी नीति घोटाले (Excise Policy Scam) में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को बीती छह मार्च को 20 मार्च तक जेल भेजा गया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Delhi’s Rouse Avenue Court) में स्पेशल जज एमके नागपाल ने सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेजा है। हालांकि, सीबीआई सिसोदिया की और रिमांड नहीं मांग रही है, लेकिन अगले 15 दिनों में दोबारा कस्टडी की मांग कर सकते हैं। सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। 27 फरवरी को उनकी कोर्ट में पेशी हुई, यहां से सिसोदिया को पांच दिन की सीबीआई मांड पर भेजा गया था। सिसोदिया को अब तिहाड़ जेल (Tihar Jail) भेजा गया है।
17 नवंबर को नई शराब नीति को दी मंजूरी
दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Delhi Kejriwal Government) ने 17 नवंबर को नई शराब नीति (New Liquor Policy) को मंजूरी दी। इसके तहत दिल्ली में शराब की सरकारी दुकानों (Government Liquor Shops) को बंद कर दिया गया। नई नीति को लागू करने के लिए दिल्ली को 32 जोन में बांटा गया था। हर जोन में 27 शराब की दुकानें थीं। इन दुकानों का मालिकाना हक जोन को जारी किए गए लाइसेंस के तहत दिया गया था। हर वार्ड में 2 से 3 वेंडर (Vendors) को शराब बेचने की अनुमति दी गई।