-
Advertisement
ऑपरेशन लोटस के तहत सरकार गिरने का प्रयास कर रही बीजेपी
शिमला। कांग्रेस के छह बागियों के बीजेपी (BJP)में शामिल होने पर कैबिनेट मंत्री रोहित ठाकुर (Cabinet Minister Rohit Thakur)ने बीजेपी पर निशाना साधा और इसे धनबल और जनबल के बीच की लड़ाई में जनबल की जीत का दावा दिया । शनिवार को सचिवालय में उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र को कमजोर करने की हर संभव प्रयास केंद्र सरकार कर रही है ऑपरेशन लोटस के तहत सरकार गिरने का प्रयास कर रहे हैं। पूर्व में कर्नाटक, गोवा, झारखंड में सरकारें गिरने का प्रयास किया जा रहा है।
चुनाव में प्रदेश की जनता देगी जवाब
रोहित ठाकुर ने कहा कि सीबीआई और ईडी (CBI and ED)इनका मुख्य हथियार है और जहां पर ऐसे काम नहीं होता वहां पर उनके प्रयोग करते है। हाल ही में दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता और सीएम केजरीवाल को जेल में डाला गया। बीजेपी के नेता जिन पर पहले भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं, जब वह बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो वह पूरी तरह से ड्राइक्लीन (Dry clean)हो कर निकलते है लेकिन देश की जनता सब देख रही है। हिमाचल की जनता खासकर पढ़ी-लिखी है। बीजेपी ने कांग्रेस के 6 विधायक तोड़े हैं और तीन निर्दलीयों से जबरदस्ती इस्तीफा दिलाया है, यह सब जनता जानती है और इसका जवाब चुनाव में प्रदेश की जनता देगी।
यह भी पढ़े:नोटों के दम पर अपना ईमान गिरवी रखकर तीनों ने दिया इस्तीफ़ा
उन्होंने कहा कि प्रदेश में उपचुनाव ओर लोकसभा के चुनाव होने जा रहे है। कांग्रेस इसके लिए तैयार है ओर प्रदेश की कांग्रेस सरकार(Congress government) ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में जो जनता से वादे किए थे, उन्हें पूरा कर रही है और जो 10 गारंटियां दी थी, उसमें से पांच गारंटी पूरी कर दी है। सबसे बड़ी गारंटी महिलाओं को 1500 देने की पूरी कर दी है। इसके अलावा अन्य गारंटी अभी कांग्रेस सरकार पूरी करेगी। बीजेपी ने जो वादे पिछले लोकसभा चुनाव में हिमाचल की जनता के साथ किए थे वह पूरे नहीं किए हैं और कांग्रेस लोकसभा के चारों सीटें कांग्रेस जीतने जा रही है साथ उपचुनाव भी कांग्रेस जीतेगी।