-
Advertisement
बद्दी बलास्ट मामला: बीजेपी नेता हिरासत में लिए; नालागढ़ के SDM से बहसबाजी करने पर हुई कार्रवाई
सोलन। हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी (Baddi) के दशहरा मैदान में आज हुए ब्लास्ट (Blast) की जांच करने पहुंचे एसडीएम नालागढ़ के साथ बीजेपी नेता की बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने बीजेपी नेता सहित दो अन्य को हिरासत में ले लिया। इस दौरान एसडीएम नालागढ़ के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Protest) भी की। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह बद्दी के दशहरा मैदान में रखे विस्फोटक सामग्री में आग लगने के कारण जोरदार धमाका हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम नालागढ़ (SDM Nalagarh) महेंद्र पाल गुर्जर भी घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान नगर परिषद के अध्यक्ष जस्सी चौधरी, उपाध्यक्ष मन सिंह मेहता व बीजेपी नेता गुरमेल चौधरी भी दशहरा ग्राउंड में मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: बद्दी के दशहरा ग्राउंड में हुआ जोरदार विस्फोट, पूरे शहर में मची अफरा तफरी
इस दौरान एसडीएम नालागढ़ ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी से बिना एसडीएम परमिशन के विस्फोटक पदार्थ लाने को लेकर पूछा। उन्होंने कहा कि विस्फोटक सामग्री से जुडी अनुमति एसडीएम स्तर पर दी जाती है। इसी बात को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष सहित अन्य स्थानीय नेता भी बीच में कूद पड़े और एसडीएम के साथ बहस करने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर बद्दी पुलिस (Baddi Police) को बुलाना पड़ा। पुलिस ने बीजेपी नेताओं को हिरासत में ले लिया। बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि एसडीएम कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी का साथ दे रहे हैं और बीजेपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। बता दे कि विधायक परमजीत पम्मी ने दो घंटे की मशक्कत के बाद मामला शांत करवाया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group