-
Advertisement
धर्मशाला में बीजेपी-Congress प्रत्याशी के नामांकन रद्द करने की दे रही धमकी
धर्मशाला। कांग्रेस सचिव सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma) ने कहा कि बीजेपी सत्ता के नशे में चूर होकर नगर निगम चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवारों (Congress candidates) पर तरह-तरह के दबाव (Pressure)बना रही हैं। उन्होंने कहा धर्मशाला में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को धमकी दी जा रही है कि उनके नामांकन रद्द कर दिए जाएंगे जबकि चुनाव आयोग के अनुसार जो उम्मीदवार खड़े हैं उनके नाम पर आपत्ति की समय अवधि समाप्त हो चुकी है। वार्ड नंबर 17 से कांग्रेस की उम्मीदवार आशा देवी को अधिकारी घर जाकर धमका रहे हैं कि आपका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। ये वही लोग हैं जिन्होंने वार्ड नंबर 17 की उम्मीदवार आशा देवी को जो जाति प्रमाण पत्र जारी किया था अब उसे रद्द करने की बात कह रहे हैं। बीजेपी पूरी तरह बौखला गई है और जिस प्रकार से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का प्रयास किया जा रहा है अधिकारियों और कर्मचारियों को ध्यान रखना चाहिए की सत्ता आती जाती रहती है। अगर इसी तरह कांग्रेस के उम्मीदवारों को धमकाते रहे तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे कांग्रेस पार्टी के लोग चुप नहीं बैठेंगे।
यह भी पढ़ें: Kangra: नगर निगम चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों और समर्थकों का कोरोना टेस्ट जरूरी
सुधीर शर्मा ने कहा कि अधिकारियों को चुनाव आयोग के नियमों का पूरी तरह से पता ही नहीं है जब एक बार नामांकन स्वीकार कर लिया जाता है तो उसके बाद उसे रद्द नहीं किया जा सकता। हैरानी की बात है कुछ अधिकारियों ने तो कांग्रेस उम्मीदवार पर एफआईआर तक करने की धमकी दी है और ये भूल गए कि जिन लोगों ने जैसे की स्थानीय प्रतिनिधि और अधिकारी ने प्रमाण पत्र जारी किया है अगर कहीं त्रुटि निकलती है तो वही अधिकारी जिम्मेदार होंगे। वर्तमान सरकार का कार्यकाल समाप्ति की और है, टिकट आवंटन के बाद से बीजेपी (BJP) में बौखलाहट का माहौल है। बीजेपी हार सामने देख कर ओछे हथकंडे अपना रही है।