-
Advertisement
हिमाचल की आपदा के बीच सुक्खू सरकार के जश्न पर बीजेपी ने उठाए सवाल
नितेश सैनी/मंडी। धर्मशाला में कांग्रेस सरकार (Sukhu Govt) के एक वर्ष के कार्यकाल (1 Year) के जश्न पर बीजेपी ने सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश पर आई आपदा के कारण 500 से ज्यादा जानें गईं। प्रभावित परिवारों (Affected Families) को सरकार अभी तक राहत नहीं दे पाई है। फिर सरकार ने सोमवार को धर्मशाला में किस बात का जश्न मनाया?
पार्टी के प्रदेश प्रमुख प्रवक्ता (BJP Chief Spokesperson) और सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल ने सवालों की झड़ी लगाते हुए पूछा कि क्या यह जश्न पिछले एक वर्ष में एक भी रोजगार (Employment) न देने का था? क्या यह जश्न एक वर्ष में प्रदेश की चरमरा रही कानून व्यवस्था (law And Order) पर था? क्या यह जश्न एक वर्ष में आपके द्वारा दी गई एक भी गारंटी (Guarantees) पूरी ना होने के लिए था? क्या यह जश्न एक वर्ष में प्रदेश में आपके द्वारा बंद किए 1000 से अधिक संस्थानों के लिए था? क्या यह जश्न एक वर्ष में आउटसोर्स कर्मियों (Outsourced Workers) को बिना वेतन निकालने पर था? क्या यह जश्न आपके द्धारा मात्र 11 महीनों में लिए 12 हजार करोड़ से अधिक कर्ज लेने पर था? क्या यह जश्न एक वर्ष में लगातार नशे के कारण प्रदेश में बढ़ रही मौतों के ऊपर था?
यह भी पढ़े:बीजेपी ने सालगिरह समारोह को बताया फ्लॉप, कहा- आक्रोश रैली में उमड़ी भीड़
सीएम को पहले सवालों का जवाब देना चाहिए था
जम्वाल अपने विधानसभा के दुर्गम क्षेत्रों डैहर, सनिहन और बटवाड़ा में जनसंपर्क अभियान को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जयन में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग (Misuse Of Govt Machinery) का आरोप लगाते हुए कहा कि जश्न मनाने से पहले सीएम सुक्खू को इन प्रश्नों के उत्तर जनता के समक्ष देने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस असफल सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को प्रदेश के लिए काला अध्याय मानती है और 12 दिसंबर को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल के नेतृत्व में मंडी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार का काला चिट्ठा जनता के समक्ष प्रस्तुत करेगी।