-
Advertisement
सुरेश भारद्वाज की सीट बदलने से नाराज हुए बीजेपी शिमला मंडल के कार्यकर्ता
शिमला। बीजेपी (BJP) में टिकट आंबटन पर खासा बवाल मचता हुआ दिख रहा है। बीजेपी ने जहां कुछ सीटिंग विधायकों के टिकट काट दिए हैं तो वहीं कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj) को शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से कुसुम्पटी (Kusumpti) में चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है। इसका विरोध होना शुरू हो गया है। बीजेपी शिमला मंडल (BJP Shimla Mandal) के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कैबिनेट मंत्री के घर जुटे और सीट बदलने का जमकर विरोध किया।
यह भी पढ़ें- सीएम जयराम ने भरा नामांकन, कहा-सराजी के जिम्मे है बड़ा काम, करके दिखाएंगे छोटे लोग
बीजेपी शिमला मंडल के कार्यकर्ताओं (Workers) ने कहा कि कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में विकास करवाया है। तो फिर उनकी सीट किस आधार पर बदली गई। कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि सुरेश भारद्वाज को शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से ही टिकट दी जाए। वहीं इस संबंध में मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज का कहना है कि पार्टी ने सोच-समझकर उन्हें टिकट दी है, लेकिन कार्यकर्ताओं में टिकट को लेकर नाराजगी है। सुरेश भारद्वाज ने पार्टी आलाकमान पर विश्वास जाहिर किया है। सुरेश भारद्वाज ने पार्टी के निर्णय को सर्वमान्य करार दिया है।