-
Advertisement
बीजेपी की बैठक क्या खत्म हुई-2022 में भी कश्यप ने सरकार बना डाली
शिमला। बीजेपी (BJP) की तीन दिवसीय बैठक के बाद पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap)ने आज स्पष्ट कर दिया है कि 2022 में हम एक बार फिर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)में सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से कहा कि बीजेपी सभी चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करे उसको लेकर एक ठोस रणनीति बना ली गई है। जल्द ही तीन उप चुनाव आने वाले हैं जिसमें मंडी लोकसभा क्षेत्र, फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र एवं जुब्बल कोटखाई क्षेत्र में बीजेपी जीत हासिल करेगी उसकी पूर्ण रणनीति बनाई गई है। इसी तरह पार्टी नगर निगम शिमला के चुनावों के लिए भी तैयार है । वार्डों में किस प्रकार से विकास कार्य हो रहे है उसका भी ब्यौरा लिया गया। नगर निगम शिमला (Nagar Nigam Shimla) के सभी 2017 के प्रत्याशियों से भी विस्तृत चर्चा की गई और वह भी अपना रिपोर्ट कार्ड जल्द पार्टी को सौंपेंगे।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर में फोरेस्ट गार्ड ने 15 हजार में बेच डाली सरकारी सीमेंट की 50 बोरियां
कश्यप ने कहा कि कोर ग्रुप की बैठक में आगामी योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और 2022 के चुनावों का रोडमैप (Road Map) तैयार किया गया, विधायकों की बैठक में सभी 2017 के प्रत्याशियों का रिपोर्ट कार्ड लिया गया और आगामी 2 वर्ष में क्या.क्या कार्य विधानसभा क्षेत्रों में किए जाने हैं उसके बारे में विस्तृत चर्चा भी की गई। उन्होंने बताया कि प्रदेश के बोर्डों एवं निगमों के अध्यक्षों के साथ भी बैठक की गई जिसमें उन्होंने अपना विस्तृत विवरण नेतृत्व के सामने रखा। सभी मोर्चों एवं प्रकोष्ठों के कार्यक्रम भी तय किए गए, किस प्रकार से उन्होंने आगे कार्य करना है उसकी एक रूपरेखा बनाई गई। इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, हिमाचल पंजाब एवं हरियाणा के प्रभारी सौदान सिंह का बीजेपी प्रदेश मुख्यालय दीपकमल चक्कर में पहुंचने पर स्वागत किया गया। प्रदेश मामलों के प्रभारी अविनाश राय खन्ना (Avinash Rai Khanna) एवं सह प्रभारी संजय टंडन ने भी पार्टी मुख्यालय दीपकमल चक्कर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।