-
Advertisement
हमीरपुर ने फिर आशीष शर्मा पर जताया विश्वास, कांग्रेस के वर्मा 1571 वोट से हारे
Ashish Sharma : हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के आशीष शर्मा (Ashish Sharma) ने बाजी मार ली है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी डॉ पुष्पिंदर वर्मा (Dr. Pushpinder Verma) को 1571 मतों से हराया है। मतगणना कुल चरणों में हुई जिसमें पहले चार राउंड में कांग्रेस आगे दिख रही थी, लेकिन पांचवे राउंड में बीजेपी के आशीष शर्मा ने बाजी बदली और उन्होंने कांग्रेस पर 67 वोट से बढ़त बनाई। छठे राउंड में 743 वोट, सतावें में 1545 वोट से बीजेपी ने लीड (Lead) हासिल की। नौंवें राउंड में जहां डॉ पुष्पेंद्र वर्मा को 25184 मत मिले तो वहीं, आशीष शर्मा ने 26617 मतों के साथ जीत की तरफ पहुंच बनाई।
केवल एक सीट पर जीत
उधर, बीजेपी ने प्रदेश में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में केवल एक सीट पर जीत हासिल की है। हमीरपुर में बीजेपी की जीत पर जश्न शुरू हो गया है। कई जगह लोग सड़कों पर नाचते गाते और मिठाइयां बांटते हुए दिख रहे हैं। जाहिर है पिछला चुनाव बतौर निर्दलीय जीते आशीष शर्मा इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे और बीजेपी( BJP) ने उन्हें फिर से हमीरपुर से उम्मीदवार बनाया था।