- Advertisement -
नई दिल्ली। मशहूर वाहन निर्माता कंपनी BMW India ने भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी का परफॉर्मेंस स्पेसिफिकेशन वर्जन X7 M50d को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.63 करोड़ रुपए है। पिछले साल ही कंपनी ने BMW X7 को लॉन्च किया था, लेकिन उस समय ऐसा कहा जा रहा था कि कंपनी इस एसयूवी का टॉप रेंज डीजल वेरिएंट जल्द लॉन्च करेगी। अब ये एसयूवी 30d DPE (92.50 लाख), 30d DPE सिग्नेचर (1.02 करोड़), 40i M स्पोर्ट (1.07 करोड़) और M50d में उपलब्ध है। BMW X7 M50d में 3.0 लीटर इन-लाइन 6-सिलेंडर ऑयल बर्नर इंजन दिया है जो 4,400 rpm पर 394 bhp की पावर और 2,000-3,000 rpm पर 760 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इंजन को 8-स्पीड स्टेप्ट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन से लैस किया है। इसकी टॉप स्पीड 250km/h है। वहीं, ये 0-100 किलोमीटर की स्पीड 5.4 सेकंड में पकड़ लेती है। दिखने में BMW X7 M50d रेगुलर X7 जैसी ही लगती है, लेकिन इसमें कुछ कॉस्मैटिक अपडेट्स मिलते हैं। बीएमडब्ल्यू X7 M50d के फ्रंट बंपर में बदलाव किया गया है। इसमें मेश पैटर्न ग्रिल और LED फॉगलैंप्स के साथ दी है। गाड़ी के फ्रंट लेफ्ट और राइट साइड पैनल्स पर M बैज देखने को मिलता है। इसके साथ ही इसमें नए स्पोर्टी एग्जॉस्ट के साथ टेलपाइप ट्रिम स्ट्रिप, एक्सटीरियर मिरर हाउसिंग और टेलगेट पर X7 और M50d बैजिंग मिलती है। ये सभी फिनिश सेरियम ग्रे शेड में उपलब्ध है।
इस एसयूवी में कंपनी ने 21 इंच का डबल-स्पोक स्टाइल M लाइट-एलॉय व्हील्स और 22 इंच के ऑप्शनल व्हील्स भी दिए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें पार्किंग असिस्टेंट के साथ रिवर्सिंग असिस्टेंट, रियर कैमरा, 9 एयरबैग्स, ABS के साथ ब्रेक असिस्ट और ऑटोमैटिक डिफ्रेंशियल ब्रेक, एक्टिव प्रोटेक्शन के साथ अटेंटिवनेस असिस्टेंट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो-होल्ड फंक्शन, हिल डिसेंट कट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिग, M स्पोर्ट ब्रेक, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC) और डायनामिक ब्रेक कंट्रोल (DBC), डायनामिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (DSC) के साथ डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC), 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए हैं।
- Advertisement -