-
Advertisement
हिमाचलः किन्नौर में बुरन पास में बर्फ के बीच दबे तीन ट्रैकर के शव निकाले
रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में 5 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित बुरन पास में बर्फ के बीच दबे तीन ट्रैकर के शवों को गुरुवार को निकाल लिया गया है। क्षेत्र में भारी बर्फबारी होने के कारण आईटीबीपी की 17वीं बटालियन के जवानों को शवों को निकालने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बुरन पास में भारी बर्फबारी के कारण बुधवार को को रेस्क्यू दल चोटी तक नहीं जा पाया था लेकिन आज तीन ट्रैकर के शवों को निकाल लिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के इस किसान ने खोजी नई तकनीक, मात्र 24 घंटें में तैयार होगा मशरूम कंपोस्ट
शनिवार को रोहडू़-जांगलिक से किन्नौर जिले की सांगला वैली के लिए निकले 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल में से तीन लोगों की मौत हो गई थी। जबकि अन्य लोगों को रेस्क्यू टीमों ने सुरक्षित निकाल लिया था। क्षेत्र में भारी बर्फबारी होने के कारण शवों को निकालने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। एसपी किन्नौर अशोक रत्न ने बताया कि बुरन पास में पांच फीट ताजा बर्फबारी हुई है। इसके अलावा उत्तरकाशी के हर्षिल से किन्नौर जिले के छितकुल के लम्खागा पास की ट्रैकिंग पर निकले दो ट्रैकर अभी भी लापता हैं।