-
Advertisement
हिमाचल: पार्वती नदी में गिरी 6 साल की मासूम का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में एक 6 साल की मासूम पार्वती नदी (Parvati River) में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई है। हादसा पर्यटन नगरी मणिकर्ण के टिपरी के पास पार्वती नदी में हुआ है। बच्ची के शव को रेस्क्यू दल (Rescue Team) ने कड़ी मशक्कत के बाद ढूंढने में सफलता हासिल कर ली है। बच्ची के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: चादर में मिले दो युवतियों के शव मामले में हुआ बड़ा खुलासा, एक और शव भी मिला
मिली जानकारी के अनुसार टिपरी पुल के पास एक पिपरी गांव की 6 वर्षीय दिव्या अचानक नदी में गिर गई। उसके बाद यहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। हालांकि घटन मंगलवार की है, लेकिन सर्च अभियान (Search Campaign) में जुटी टीम को बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे मासूम का शव नदी में मिला। मासूम के शव को नदी से बाहर निकालने के बाद पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: सड़कों पर बर्फ बनी जान की दुश्मन, तीन गाड़ियां हुई स्किड; एक युवक की मौत
वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर जा कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू (SP Kullu) गुरदेव शर्मा के अनुसार मंगलवार को सूचना मिली थी कि एक लड़की पार्वती नदी में गिर गई है। जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था और बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे शव को रिकवर किया है। शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हर पहलू को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page