-
Advertisement
Himachal : मौत का सच बताएगी अढ़ाई माह बाद कब्र से निकाली लाश, कुछ इस तरह का है मामला
पांवटा साहिब। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला के हरिपुर टोहना में अढ़ाई माह पहले हुई मौत के एक मामले में एसडीएम (SDM) के आदेश के बाद पुलिस ने कब्रगाह में दफनाए शव (Dead Body) को बाहर निकाला। बता दें कि मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार नूर हसन (30) पुत्र तेजअली निवासी निवासी हरिपुर टोहना की 30 दिसंबर को संदिग्ध मौत हुई थी। उस समय परिजनों ने युवक की मौत कारण हार्ट अटैक (Heart Attack) माना और शव को आनन-फानन में दफना दिया, लेकिन जब परिजनों को बाद में हत्या (Murder) की आशंका जाहिर हुई तो मृतक व्यक्ति की भाभी फातिमा ने इसकी शिकायत पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें: Himachal: डेढ साल 34 वर्षीय महिला का यौन शोषण कर गायब हुआ 25 वर्षीय युवक
पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्रवाई अमल नहीं लाई। जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत एसडीएम पांवटा से की। इस मामले में एसडीएम ने पुलिस को जांच के आदेश दिए। इसके बाद मंगलवार को पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। मृतक व्यक्ति की भाभी ने बताया कि परिजनों को शक है कि नूर हसन की हत्या हुई है। उन्होंने बताया कि जब उनकी मौत हुई थी तो उनके हाथ और पैर मुड़े हुए थे। इसलिए उन्हें पूरा शक है कि नूर हसन की हत्या हुई है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post mortem report) आने के बाद ही होगा। उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर एक व्यक्ति के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।