-
Advertisement
लगातार फ्लॉप फिल्मों पर छलका अक्षय कुमार का दर्द- कहा मेरे साथ चीटिंग हुई
Akshay Kumar : बॉलीवुड (Bollywood) के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को जहां पहले हिट फिल्मों का हीरो कहा जाता था वहीं, अब उनकी फ़िल्में पर्दे पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म सरफिरा (Sirfira) भी परदे पर कुछ धमाल नहीं कर पाई है। ऐसे में अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपना दर्द साझा किया है। एक्टर ने यह भी बताया है कि उनके साथ पेमेंट (Payment) को लेकर भी फिल्म इंस्डस्ट्री (Film Industry) में चीटिंग हुई है।
फिल्में हिट होना हमारे कंट्रोल में नहीं
एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के खिलाड़ी ने फ्लॉप फिल्मों (Flop Films) पर बात करते हुए कहा- मैंने इस चीज से अपने करियर की शुरुआत में ही निपटना सीख लिया था। इससे दर्द होता है, पर फिल्म की किस्मत नहीं बदल सकती है। ये आपके कंट्रोल से बाहर है। मैं अपने काम पर पूरा फोकस करता हूं और पूरी एनर्जी लगाता हूं।’
15 अगस्त को रिलीज होगी एक्टर की अगली फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर अब फिल्म ‘खेल खेल’ में नजर आएंगे। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी। इसके अलावा वो रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन (Rohit Shetty’s Singham Again) में भी काम करते हुए नजर आएंगे। वहीं, इंटरव्यू में जब अक्षय से चीटिंग से जुड़ा एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘ये ऐसा कुछ है जो कॉमन है। मैं उसके बाद में उसके बारे में बात ही नहीं करता। चुप हो जाता हूं। मैं उससे बात ही नहीं करता। एक-दो प्रोड्यूसर्स की पेमेंट नहीं आती हैं और ये चीटिंग ही है।’
नेशनल डेस्क