-
Advertisement
Kangana Ranaut Twitter Account Suspended: कंगना रनौत की परमानेंट छुट्टी, पश्चिम बंगाल हिंसा के बाद किए थे कई विवादित ट्वीट
बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood actress) कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद हुई हिंसा के बाद किए कंगना (Kangana Ranaut)ने कई विवादित ट्वीट किए थे। ट्विटर ने उसे नियमों का उल्लंघन बताते हुए अकाउंट स्थायी रूप से सस्पेंड (Suspend) कर दिया है। विवादित ट्वीट को लेकर कंगना पर केस भी दर्ज हो चुका है।
ये भी पढ़ें: साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दुआ करने वालों की लगी लाइन
View this post on Instagram
कंगना रनौत लगातार अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहती है। देश में हो रही हर गतिविधि पर वह अपना राय भी रखती है। ताजा मामला पश्चिम बंगाल का है। वहां पर टीएमसी की जीत के बाद से हिंसा की खबरें आ रही रही है। इस पर कंगना वे कई ट्वीट किए। अपने एक पोस्ट में कंगना ने बिना किसी के नाम लिए #BengelVoilance हैशटैग के साथ निशाना साधते हुए लिखा है – मैं गलत थी , वह रावण नहीं है। वह तो सबसे अच्छा राजा था दुनिया में सबसे अच्छा देश बनाया, महान एडमिनिस्ट्रेटर था, विद्वान था और वीणा बजाने वाला और अपनी प्रजा का राजा था, वह तो खून की प्यासी राक्षसी ताड़का है । जिन लोगों ने उनके लिए वोट किया, खून से तुमहारे हाथ भी सने है। इससे पहले ऑक्सीजन पर किए गए ट्वीट कीवजह से भी उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था।