-
Advertisement
इश्क की कोई उम्र नहीं, 40 साल बड़े Actor पर आया दिल, किया प्यार का इजहार तो हुई ट्रोल
Actress Shivangi Verma Shared Photo With Govind Namdev: इश्क की कोई उम्र नहीं होती ये बिल्कुल सच है, क्योंकि यहां 40 साल बड़े एक्टर (Actor) पर एक्ट्रेस दिल आया तो उसने कर दिया प्यार का इजहार, फिर क्या था जमकर हुई ट्रोल। जिस 31 साल की एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है,वह कोई और नहीं बल्कि (Shivangi Verma) शिवांगी वर्मा हैं। एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा ने 70 साल के एक्टर गोविंद नामदेव (Govind Namdev) के साथ अपनी फोटो शेयर करके जिस तरह अपने जज्बात बयां किए हैं, उसे जानने के बाद लोग उन्हें गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड समझने लगे हैं, लोग एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। कोई लिख रहा है इसलिए पैसा जरूरी है, कोई लिख रहा है क्या आपके ब्वॉयफ्रेंड हैं।
कुछ लोग पब्लिसिटी स्टंट बता रहे
31 वर्षीय शिवांगी वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर 70 वर्षीय गोविंद नामदेव के साथ तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्होंने कैप्शन के जरिए अपने जज्बात जाहिर किए। तस्वीर के साथ ही अफवाहों का दौर शुरू हो गया जहां लोग उन्हें एक कपल समझने लगे। कुछ फैंस (Fans) ने सवाल किया कि क्या वे शादी करने वाले हैं तो वहीं कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल (Users Trolled Them) करते हुए इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया। यूजर्स के तमाम करह के कमेंट्स आने के बाद भी एक्ट्रेस शिवांगी की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। शिवांगी वर्मा की तस्वीर को कुछ लोग पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।
असल किस्सा तो यहां पता चलेगा
असल में किस्सा ये है कि शिवांगी की गोविंद नामदेव के साथ कॉमेडी फिल्म (Shivangi Comedy Film) आने वाली है। जिसमें दोनों एक-दूसरे के अपोजिट नजर आएंगे, जिसे लेकर शिवांगी वर्मा काफी रोमांचित भी हैं। पुणेमिरर.काॅम की रिपोर्ट के अनुसार, शिवांगी ने अपने किरदार के बारे में कहा, रोल मेरी रियल लाइफ पर्सनैलिटी से काफी अलग है। 31 साल की शिवांगी वर्मा फिल्म को लेकर इसलिए भी एक्साइटेड हैं, क्योंकि उन्हें गोविंद नामदेव और बृजेंद्र काला जैसे दिग्गजों के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला है। वे कहती हैं, मैंने रोल के लिए एक ऑडिशन और एक लुक टेस्ट दिया था। चूंकि मेरा रोल मेरी असली शख्सियत से काफी अलग है, इसलिए मुझे खुद को मानसिक रूप से तैयार करना पड़ा। किरदार को समझने के लिए मैंने टीम, निर्देशक और लेखक के साथ वक्त बिताया। गोविंदा नामदेव (Bollywood Actor) बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर हैं। दर्शक उन्हें बैंडिट क्वीन, सरफरोश और सत्या जैसी फिल्मों की वजह से याद करते हैं।
-पंकज शर्मा