-
Advertisement
Mother’s Day पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने शेयर की मां के साथ कुछ खास तस्वीरें
कोरोना संकट के बीच आज मदर्स डे है। इस खास मौके पर बॉलीवुड स्टार्स ने मां के साथ अपनी अपनी फोटोज शेयर की है। इन में सुष्मिता सेन. माधुरी, प्रिटी जिंटा, कियारा आडवाणी सहित कई सेलिब्रिटीज हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर अपनी भावनाएं व्यक्त की है। अमिताभ बच्चन ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। इस वीडियों में एक चिड़िया खेत मे अपने अंडों की रक्षा कर रही है। ट्रैक्टर चलने के बाद भी वह टस से मस नहीं होती। बिग बी ने उसे कैप्शन दिया है- हैप्पी मदर्स डे-EVERY DAY is mothers day ..
यह भी पढ़ें :दिल्ली में 7 दिनों के लिए बढ़ा Lockdown, कल से मेट्रो भी नहीं चलेगी
T 3900 – Happy #MothersDay .. EVERY DAY is mothers day .. pic.twitter.com/UDvoPZzg5l
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 9, 2021
माधुरी ने अपनी मां के साथ एक तस्पीर साथा करते हुए लिखा है – मैने आप से बहुत कुछ सीखा है आई और मैंने इसे अभी भी हर दिन जारी रखा है।
View this post on Instagram
सुष्मिता सेन ने अपनी मां व दोनों बेटियों के साथ एक फोटे शेयर की है साथ ही उन्होंने एक लंबी सी पोस्ट लिखी है।
View this post on Instagram
ऋृषि कपूर व नीतू सिंह की बेटी रिद्धिमा कपूर ने इंस्टाग्राम पर लिखा है- मैं मजबूत औरत हूं क्योंकि एक मजबूत औरत ने मुझे बड़ा किया है। हैप्पी मदर्स डे मेरी आयरन लेडी। तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार …
View this post on Instagram
सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा- ‘आपको तभी बेस्ट गिफ्ट मिल गया था, जब आपने मुझे जन्म दिया था। हैप्पी मदर्स डे।’
View this post on Instagram