-
Advertisement
बॉलीवुड की ये फिल्में रहीं सुपरफ्लॉप, कई बड़े सितारों ने किया है अभिनय
इन दिनों बॉलीवुड फिल्में कुछ ज्यादा कमाई नहीं कर पा रही हैं। आए दिन बॉलीवुड की कई फिल्में फ्लॉप होती जा रही हैं। इनमें से कुछ फिल्में सुपरहिट फिल्मों के रीमेक (Remake) हैं, लेकिन फिर भी ये फिल्में दर्शकों को नहीं रिझा पाईं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताएंगे।
ये भी पढ़ें-अनुपम खेर बोले, बायकॉट करने से नहीं होती हैं फिल्में फ्लॉप
सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म एक्शन रिप्ले की। ये फ्लिम बैक टू फ्यूचर का रीमेक है, लेकिन फिर भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे भी फ्लॉप रही। बच्चन पांडे साउथ की हिट फिल्म जिगरथंडा का हिंदी रीमेक है। साउथ में जिगरथंडा हिट रही, लेकिन बॉलीवुड में अक्षय कुमार की फिल्म फ्लॉप हो गई।
वहीं, हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही। लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। इसके अलावा राजकुमार राव की हिट द फर्स्ट केस मूवी जो कि साउथ की एक मूवी का रीमेक हैं बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, जबकि, साउथ में इस फिल्म ने अच्छी कमाई की थी। शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी भी बड़े पर्दे पर खासा कमाल नहीं कर पाई। ये फिल्म साउथ की फिल्म जर्सी का रीमेक है।