- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) ने आज एक नया अध्याय लिखा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) ने पहली बार 50 हजार का आंकड़ा पार किया। सेंसेक्स और निफ्टी आज अपनी सबसे बड़ी ऊंचाई पर पहुंचे (All Time High)। कारोबार के दौरान सेंसेक्स (SENSEX) 50184.01 तो निफ्टी भी 14753.55 तक जा पहुंचा। ये दोनों के अब तक के इतिहास (History) में सबसे बड़ी ऊंचाई थी। हालांकि बाजार बंद जरूर लाल निशान पर हुआ। बता दें कि पिछले कल देर रात ही जो बाइडेन (Joe Biden) ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति (President) के तौर पर शपथ ली थी।
जो बाइडेन ने आते ही ट्रंप के कई फैसलों को पलट दिया, जिससे भारती निवेशक भी खुश हो गए। इसी के चलते आज सेंसेक्स 304 अंकों की तेजी के साथ 50096.57 पर खुला। इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भी 86 अंकों की तेजी के साथ 14730.95 पर खुला। निवेशकों को आज बाजार खुलने के कुछ मिनटों में ही लाखों करोड़ रुपये का फायदा हो गया। बाजार ओपन होने के बाद चंद मिनटों में ही इन्वेस्टर्स को करीब एक लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ।
बुधवार को कारोबार बंद होने के बाद बीएसई का मार्केट कैप 1,97,70,572.57 अंक पर था, लेकिन गुरुवार को जैसे ही बाजार खुला तो बाजार खुलने के कुछ मिनटों बाद ही यह बढ़कर 1,98,67,265 अंक पर जा पहुंचा। इससे इन्वेस्टर्स को आज 96,690.11 करोड़ रुपये का फायदा हुआ. आज टाटा मोटर्स, यूपीएल, विप्रो, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक्नोलॉजी के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली।
- Advertisement -