- Advertisement -
चंडीगढ़। मलोया स्थित स्नेहालय के पीछे जंगल में एक युवक का शव (Dead body) पेड़ से लटकता हुआ मिला है। मृतक की पहचान मलोया निवासी 24 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि घटना से करीब 12 घंटे पहले युवक ने अपनी बड़ी बहन को फोन कर कहा कि वह मरने जा रहा है। यह सुनकर घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन वह कहीं नहीं मिला। अगले दिन उसका शव पेड़ से लटकता मिला।मलोया स्थित स्नेहालय की पिछली साइड जंगल में एक युवक के पेड़ पर फंदा लगाने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को जीएमएसएच-16 पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि युवक का नाम राहुल है और वह मलोया में परिवार समेत रहता था। बीती शनिवार रात शराब के नशे में उसकी घर वालों से लड़ाई हो गई जिसके बाद वह रात को वापस नहीं लौटा। रात करीब 12.30 बजे खुड्डा लाहौरा में रहने वाली बड़ी बहन को फोन कर राहुल ने कहा कि वह मरने जा रहा है। यह सुनकर घर वाले परेशान हो गए और रात भर राहुल को तलाशते रहे लेकिन वह नहीं मिला। किसी तरह फोन की लोकेशन (Location) पता कर परिवार वाले घटनास्थल तक पहुंचे तो उसकी मौत का पता चला। राहुल के पांच बहनें और एक भाई है। राहुल मोहाली के फेस 5 स्थित एक कपड़े की दुकान पर सेल्समैन का काम करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -