-
Advertisement
हिमाचल: आधी रात को युवकों ने तोड़े गाड़ी के शीशे, घटना CCTV में कैद
किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर के रिकांग पिओ बस स्टैंड में अज्ञात युवकों द्वारा दर्जनों वाहनों के शीशे तोड़ने का मामला सामने आया है। हादसे की पूरी वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। लोगों ने पुलिस टीम से रिकांगपिओ में रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: जम्मू पुलिस ने चंबा में दागे आंसू गैस के गोले, घर में घुसकर की मारपीट, जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, रिकांगपिओ बस स्टैंड (सब्जी मौहल्ला) में देर रात कुछ अज्ञात युवकों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। जिसके बाद लोगों ने इस बारे में सूचना पुलिस को दी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक युवक वहां से फरार हो गए थे। फिलहाल पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन अभी तक युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। लोगों का कहना है कि रिकांगपिओ के सब्जी मोहल्ला समेत कई अन्य जगहों पर स्ट्रीट लाइट की व्यव्स्था नहीं है, जिस कारण अज्ञात युवकों द्वारा ऐसा किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page