-
Advertisement
बरागटा बोले, Modi Government के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष स्वर्णिम
कोटखाई। मुख्य सचेतक (Chief whip) नरेंद्र बरागटा ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष स्वर्णिम रहा है, जिसे वैश्विक इतिहास में स्वर्णाअक्षरों में लिखा जाएगा। केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे चरण के प्रथम वर्ष पूरा होने पर बरागटा ने कहा कि अनुच्छेद 370, जो देश के लिए अभिशाप थी, उसे मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में सर्वप्रथम समाप्त कर ये संदेश दिया कि बीजेपी कोई भी निर्णय वोट बैंक के लिए नहीं करती उसके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है।
स्वर्णाक्षर में लिखे जाएंगे निर्णय
बरागटा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून विधेयक हो या सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर राम मंदिर निर्माण हेतु ट्रस्ट (Trust for construction of Ram temple) गठन,तीन तलाक जैसे अभिशाप बन चुके कानून का खात्मा,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,बागवानों के उथान के लिए स्वीकृत सीए स्टोर तथा प्रोसेसिंग प्लांट छोटे व्यापारियों को पेंशन,करतारपुर साहिब कॉरिडोर,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना जैसी योजनाओं से देश के जनसेवक और प्रधान सेवक के रूप में सच्चे ह्दय से मोदी काल में हुए यह कार्य निसंदेह स्वर्णाक्षर में लिखे जाएंगे। नरेंद्र बरागटा (Narendra Bragata) ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना माहमारी ने सम्पूर्ण विश्व को निर्णय क्षमता से प्रभावित किया है। ऐसे में 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज देकर देश के गरीबों को भी इससे लाभांवित किया है जिससे देश को पुनः मुख्य धारा में लाया जा सके। उन्होंने इसके लिए भी केन्द्र सरकार को बधाई दी है।