-
Advertisement
पहले वीकेंड में ब्रह्मास्त्र ने बनाया रिकॉर्ड, तीसरे दिन की शानदार कमाई
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1- शिवा’ की कमाई अच्छी हो रही है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने जहां देशभर में 36.42 करोड़ रुपए की कमाई की। जबकि, फिल्म ने तीसरे दिन 41.50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छू लिया है। फिल्म ने अब तक यानी तीन दिन में कुल 122.5 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई हिंदी वर्जन में हो रही है।
ये भी पढ़ें-Liger के फ्लॉप होने पर खुद को जिम्मेदार मान रहे देवरकोंडा, लिया ये फैसला
बता दें कि ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1- शिवा को पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है। देशभर में ब्रह्मास्त्र हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई है। ब्रह्मास्त्र की तीन दिन की शानदार कलेक्शन के साथ ब्रह्मास्त्र रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फर्स्ट वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है। जानकारी के अनुसार, इस फिल्म का कुल बजट 400 करोड़ रुपए है। इसको दुनियाभर में आठ हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जिसमें से पांच हजार स्क्रीन्स भारत में हैं और 3 हजार स्क्रीन्स विदेशों में हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 32 करोड़ रुपए, दूसरा दिन 38 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 41.5 करोड़ रुपए की कलेक्शन की। यानी हिंदी वर्जन में ब्रह्मास्त्र की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 111.5 करोड़ रुपए रही। वहीं, ब्रह्मास्त्र की बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 36.42 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 41.36 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 44.8 करोड़ रुपए कलेक्शन की। यानी बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 1220.58 करोड़ रुपए की। जबकि, ब्रह्मास्त्र की वर्ल्डवाइड की कुल कमाई 250 करोड़ रुपए हुई है।