-
Advertisement
![hamirpur hp news](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/01/hamirpur-News1.jpg)
हिमाचल: रिश्वत आरोपी SHO कोरोना पॉजिटिव, हाईकोर्ट ने 3 मार्च तक दी अग्रिम जमानत
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला में 25 हजार रुपये रिश्वत (Bribe), विजिलेंस टीम पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या के प्रयास के मामले में निलंबित पूर्व एसएचओ (SHO) नीरज राणा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। नीरज राणा ने हाईकोर्ट में पेश होने से पहले बुधवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके चलते वह हाईकोर्ट (High Court) में पेश नहीं हुआ। नीरज राणा ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से ही कोर्ट में अपना पक्ष रखा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के इस अस्पताल के पांच डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, तीन नर्सें भी संक्रमित
वहीं, दूसरी ओर विजिलेंस और एसआईटी ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। जिसके चलते उसकी जमानत (Bail) रद्द की जाए, लेकिन हाईकोर्ट ने जमानत रद्द करने की अर्जी को खारिज करते हुए आरोपी को 3 मार्च तक लंबी अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है। अब पॉजिटिव होने के कारण विजिलेंस (Vigilance) और एसआईटी आरोपी से पूछताछ भी नहीं कर पाएगी। जिसके चलते मामला फाइलों में सिमटता नजर आ रहा है। विजिलेंस ने 31 दिसंबर को हाईकोर्ट में मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर जमानत रद्द करने की मांग उठाई थी। आरोपी के अधिवक्ता ने जमानत छह जनवरी तक बढ़ा ली थी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page