-
Advertisement
HOLI 2022: इस दिन घर लेकर आएं झाड़ू, लक्ष्मी माता होगी प्रसन्न
कुछ ही दिनों में रंगों का त्योहार होली (Holi) आने वाला है। होली के त्योहार को लेकर बाजारों में खूब धूमधाम देखने को मिल रही हैं। कहीं दुकानों में रंग खरीदने को लेकर भीड़ लगी हुई है तो कहीं दुकानों में पिचकारियां, गुब्बारे आदि खरीदने के लिए भीड़ जमा हो रही है। होली को लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं, जिसमें से एक है झाड़ू खरीदना।
यह भी पढ़ें- आज से शुरू हो रहे होलाष्टक, भूल कर भी न करें ये शुभ काम, होगी हानि
शास्त्रों के अनुसार, फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि के दिन मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था। जिसके चलते इस दिन को लक्ष्मी जयंती के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म में होलिका दहन का बड़ा महत्व है। होलिका दहन वाले दिन मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन किया जाता है, लेकिन इससे पहले पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है।
वहीं, होली के दिन किस्मत बदलने के लिए भी कई उपाय किए जाते हैं। मान्यता है कि होली पर नया झाड़ू लाना बेहद शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी खुश हो जाती हैं और मनचाहा वरदान देती हैं। झाडू को मां लक्ष्मी का प्रतीक भी माना जाता है।
ऐसे पाएं वरदान
होलिका दहन वाले दिन सुबह नहाकर नए झाड़ू को अपने घर के मुख्य द्वार पर रख दें। फिर शाम के समय होलिका दहन की राख और लाल रंग के गुलाल को इस झाड़ू पर लगाएं और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें। इसके बाद होली के अगले दिन रंग वाली होली के समय इस झाड़ू को शाम के समय किसी धार्मिक स्थान पर रखें या फिर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को ये झाड़ू दान में दे दें। ऐसा करने से आपको माता लक्ष्मी की विशेष कृपा हासिल होगा और आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।
इस बात का रखें ध्यान
बता दें कि इस उपाय को करते समय किसी को भी इस बारे में पता नहीं होना चाहिए। कहा जाता है कि अगर आप किसी को बता कर ये उपाय करते हैं तो आपको इसका लाभ हासिल नहीं होगा।