- Advertisement -
जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत (India) पाकिस्तान के बंटवारे ने बहुत सारे परिवारों को दुख दिए हैं। बंटवारे के कारण लोगों को अपने घरों को छोड़ कर पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा था। वहीं, कुछ लोग इस बंटवारे के कारण अपनों से बिछड़ गए थे। हाल ही में ऐसी ही एक कहानी एक भाई बहन की सामने आई है, जो बंटवारे के वक्त एक दूसरे से बिछड़ गए थे और अब फिर से संपर्क में आए हैं।
बता दें कि बंटवारे के बाद से बहन पाकिस्तान (Pakistan) में है और भाई भारत में है। खास बात ये हैं कि दोनों भाई-बहन रक्षा बंधन से ठीक पहले एक दूसरे के संपर्क में आए हैं। पाकिस्तान के एक यूट्यूबर ने एक कैंपेन के तहत पाकिस्तान की 67 वर्षीय सकीना बीबी को उनके भाई गुरमेल सिंह से बात करवाई है। ये दोनों भाई-बहन रक्षाबंधन के दिन एक दूसरे से वीडियो कॉल पर बात करेंगे।
जानकारी के अनुसार, गुरमेल सिंह लुधियाना के जस्सेवाल स्थित एक गांव में रहते हैं। जबकि, उनकी बहन पाकिस्तान के सकीना शेखूपुरा में रहती हैं। यूट्यूबर ने सकीना की कहानी यूट्यूब पर अपलोड कर दी। जिसके बाद गुरमेल सिंह तक ये बात पहुंच गई। बंटवारे (Partition) से पहले गुरमेल सिंह का जन्म लुधियाना के नूरपुर गांव में हुआ था और सकीना का जन्म 1955 में शेखूपुरा के गुरदास गांव में हुआ था। 1947 में बंटवारे के दौरान गुरमेल सिंह अपनी मां के साथ नानी के घर आ गए थे। इसके बाद गुरमेल की मां वापस अपने घर आ रही थी, लेकिन रास्ते में उनके हाथ से गुरमेल सिंह का हाथ छूट गया और वे उनसे बिछड़ गए।
सकीना ने बताया कि उनकी मां गुरमेल सिंह से अलगाव बर्दाश्त नहीं कर सकीं और उनकी मौत हो गई। मां की मौत के वक्त सकीन केवल दो साल की थी। इसके बाद जब वे तीसरी कक्षा में थी तब उनके पिता वली मुहम्मद का निधन हो गया। सकीना को ये उम्मीद दी थी उनका भाई पीछे छूट गया है। इसी उम्मीद में सकीना लगातार पत्र लिखती रही। 1961 में सकीना को एक बार पत्र का जवाब भी मिला था, लेकिन उनकी कभी बातचीत नहीं हो पाई। फिलहाल, सकीना एक सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती है। दोनों भाई-बहन जल्द ही बात करेंगे।
- Advertisement -