-
Advertisement
पुलिस पर बेरहमी से पिटाई के आरोप, डीएसपी के पास पहुंचे पीड़ित
Mandi Police: सुंदरनगर। जिला मंडी की सुंदरनगर पुलिस( Sundernagar Police) पर पिटाई के आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि पुलिस थाना सुंदरनगर के पूर्व प्रभारी, पीएसआई और एक अन्य हेड कांस्टेबल ने क्षेत्र के गांव एहन निवासी सतीश कुमार और समौण निवासी पाल के साथ बेरहमी से मारपीट (Brutally Beaten)की गई है। दोनों पीड़ित व्यक्तियों ने मामले की शिकायत डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण (DSP Sundernagar Bharat Bhushan) से की है और मामले में निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है।
बस स्टैंड सुंदरनगर गए थे पीड़ित
पीड़ित सतीश कुमार व पाल ने कहा कि रविवार शाम के समय किसी व्यक्ति ने उन्हें पैसे देने के लिए बस स्टैंड सुंदरनगर( bus stand sundarnagar)के समीप बुलाया और उनके साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। इस दौरान दोनों पीड़ितों के साथ पुलिस थाना सुंदरनगर के पूर्व प्रभारी व उनके साथ मौजूद पीएसआई और एक अन्य हेड कांस्टेबल (Head constable) ने बेवजह मारपीट करना शुरू कर दी। पुलिस दोनों युवकों को गाड़ी में डाल कर सुंदरनगर थाना ले गईं और वहां पर करीब 2 घंटे उनके साथ मारपीट की।
दो पुलिसकर्मियों ने की बेवजह मारपीट
सतीश कुमार ने कहा कि पुलिस( Police) ने उसे पूरी रात हवालात में रखा और उसके अन्य साथी पाल को रात को ही छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस थाना सुंदरनगर के पूर्व थाना प्रभारी और अन्य दो पुलिसकर्मियों द्वारा उनके साथ बेवजह मारपीट की है। इसके कारण उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। वहीं पीड़ित व्यक्तियों ने डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण को शिकायत सौंप मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों व सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए और पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
यह भी पढ़े:Himachal Political Crisis: बागी दूसरों के भविष्य के साथ ना खेलें, BJP के कई MLA कांग्रेस के संपर्क में
दोनों व्यक्तियों को हुड़दंग मचाने पर किया था तलब
मामले पर जब डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दोनों व्यक्तियों को हुड़दंग मचाने को लेकर पुलिस थाना सुंदरनगर में तलब किया गया था। लेकिन अब इनके द्वारा मारपीट करने के आरोप लगाए गए हैं ,मामले को लेकर जांच अमल में लाई जा रही है।