-
Advertisement
कोरोना पीड़ित पत्नी को लेकर भटकता रहा BSF जवान, बोला – “देश के लिए मरते हैं हमारी फैमिली को पूछते नहीं”
रीवा। देश की सरहद पर एक जवान हमारी सुरक्षा के लिए दिन-रात जान हथेली में लेकर खड़े रहते हैं लेकिन जब उनकी बारी आती है तो उनके अपनों को सही इलाज भी नहीं मिल पाता। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के रीवा जिला (Rewa district of Madhya Pradesh) में। यहां पर बीएसएफ का एक जवान (BSF Jawan) अपनी कोरोना संक्रमित पत्नी को लेकर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के चक्कर लगाता रहा लेकिन उसको कोई भर्ती करने को तैयार नहीं हुआ। जवान ने लोगों से रोते हुए मदद की गुहार लगाई और कहा कि “हम देश के लिए मरते हैं हमारी फैमिली को पूछता नहीं”। किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया है। वीडियो वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र : नासिक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक, सप्लाई बंद होने से 22 की मौत
"Bataiye Hm Desh ke Liye Marte hai, 4 din ke chutti me aaye, aur meri Patni ko ilaj nahi mil raha" said a soldier from MP's Sidhi. He is running pillar to post with his gravely ill wife in Rewa.
This is how treat our soldiers?@ShivAroor @drkafeelkhan @zoo_bear @abhisar_sharma pic.twitter.com/1CDFnjIK0T
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) April 21, 2021
जानकारी के अनुसार बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स त्रिपुरा (Border security force tripura) में तैनात सीधी जिले के रहने वाले विनोद की पत्नी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए बीएसएफ का जवान रीवा आया तो उसेको एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के चक्कर काटने पड़े। परेशान बीएसएफ के जवान ने लोगों से मदद की गुहार लगाई तब जाकर जवान की पत्नी को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
बीएसएफ जवान विनोद तिवारी का कहना है कि पत्नी के कोरोना संक्रमित (Corona infected) होने की खबर जैसे ही उन्हें लगी तो वह ड्यूटी से 4 दिन की छुट्टी लेकर उसके इलाज के लिए घर आ गए। जवान ने बताया कि बीमार पत्नी के इलाज की खातिर करीब 8 घंटे तक अस्पताल के चक्कर लगाने पड़े। अस्पताल के डॉक्टर जवान को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भेजते रहे। आखिरकार एक जगह कुछ लोगों ने पूछा तो जवान ने अपनी व्यथा बताई। रोते बिलखते जवान की मिन्नत के बाद बड़ी मुश्किल से उसकी पत्नी को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जवान का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में भी रोष है कि जो जवान जान हथेली में लिए देश की रक्षा के लिए खड़े रहते हैं मुसीब के समय उनके परिवार के साथ इस तरह से बर्ताव नहीं किया जाना चाहिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group