-
Advertisement
हिमाचल: संजौली में अढाई मंजिला भवन के गिरने लगे पत्थर, कई घरों को खतरा
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) में जर्जर हो चुके भवन लोगों के लिए खतरा बन चुके हैं। संजौली में चौक पर स्थित असुरक्षित भवन गिरने की कगार पर है। इस अढाई मंजिला भवन से पत्थर गिर कर साथ लगते भवनों (Building) पर बुधवार रात 11 बजे गिरने लगे। सभी लोग कड़ाके की ठंड के बावजूद अपनी जान बचाने के लिए घरों से बाहर आ गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना ढली पुलिस को दी। वहीं नगर निगम (Municipal Corporation) प्रशासन और जिला प्रशासन के समक्ष भी यह मामला लाया गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में दो वाहनों में जोरदार टक्कर, चालक सहित स्कूली बच्चे घायल
बताया जा रहा है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची उस समय भी इस भवन के डंगे में लगे पत्थर गिरने लगे और पूरी गली मलबे से भर गई। हालांकि प्रशासन ने इस भवन के नीचे रह रहे लोगों को एहतियातन खाली करने को कहा है। नगर निगम के वास्तुकार शाखा की टीम शुक्रवार को मौके का दौरा करेगी। इसके बाद ही पूरी स्थिति का जायजा लिया जाएगा। टीम दौरा करने के बाद ही तय करेगी कि भवन को गिराया जाना है या कुछ अन्य कार्रवाई अमल में लाई जानी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस भवन को पहले ही असुरक्षित घोषित कर दिया गया है। इसके बावजूद इसे खाली नहीं किया जा रहा है। लोगों ने मांग की है कि जल्द ही जल्द इस भवन को खाली करवाया जाए, ताकि इसके साथ में रह रहे लोगों को भी दिन रात किसी दुर्घटना का डर ना सताए। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द ही प्रशासन को इस पर कोई कार्रवाई करनी चाहिए। इससे लोगों को हर पल भवन के गिरने की आशंका से छुटकारा मिल सकेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…