-
Advertisement
हिमाचल की जिला अदालतों में भरे जाएंगे 444 पद, जल्दी करें कल से शुरू हो रहे आवेदन
अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आप के लिए एक गुड न्यूज है। हिमाचल हाईकोर्ट की अधीनस्थ जिला अदालतों में 444 पदों पर भर्तियां होनी है। इस संबंध में बाकायदा विज्ञापन भी जारी किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी 14 सितंबर यानी कल से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर है। केवल आनलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे। अधिक जानकारी के लिए आप हाईकोर्ट की वेबसाइट http:/hphighcourt.nic.in पर जा कर चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: जिला अदालतों में 444 पदों पर होगी भर्ती, हिमाचल हाईकोर्ट ने मांगे आवेदन
इन 444 पदों में प्रोटोकॉल ऑफिसर के 4 पद, क्लर्क के 169 पद, जेओए के तीन पद, प्रोसेस सरवर के 77 पद, सेवादार, चौकीदार, और सफाई कर्मी के 94 पद, माली के तीन पद, आशुलिपिक के 90 पद और ड्राइवर के चार पदों को भरा जाएगा।
जिला अदालतों में होने वाली इन नियुक्तियों के लिए आवेदक का हिमाचली बोनोफाइड होना जरूरी है। 444 पदों पर कॉन्ट्रैक्ट, डेली वेज और रेगुलर आधार पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु, फीस और अन्य योग्यता की जानकारी हाईकोर्ट की वेबसाइट http:/hphighcourt.nic.inपर दी गई है.