-
Advertisement
सियासी गहमागहमी के बीच हिमाचल पर नया खतरा मंडराया,समझे पूरे का पूरा माजरा
Bureaucracy Of Himachal : शिमला। हिचकोले खा रहे हिमाचल की आबोहवा अफसरशाही (Bureaucracy Of Himachal) को रास नहीं आ रही है। इसलिए ही तो अफसरशाही इस पहाडी प्रदेश को छोडने पर उतारू है। हिमाचल की राजनीतिक उथल-पुथल ने पिछले डेढ़ साल में जहां हर किसी को डराया है वहीं अफसरशाही को भी डराया हुआ है। हालत ये है कि एक -दो नहीं आठ आईएएस (IAS) हिमाचल को बाय-बाय करना चाह रहे हैं। ये हालात उस वक्त पैदा हो रहे हैं जब हिमाचल जैसा पहाडी प्रदेश पहले ही अफसरशाही की कमी से जूझ रहा है। एक नजर दौड़ाने से पता चलता है कि तीन वरिष्ठ आईएएस अमनदीप गर्ग, शैनोमोल और मनीष गर्ग ने लोकसभा चुनाव से पहले ही प्रदेश सरकार से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की अनुमति मांगी थी। लेकिन अब 4 अन्य आईएएस (Rohan Chand Thakur) रोहन चंद ठाकुर, मानसी सहाय, प्रियतु मंडल और अरिंदम चौधरी ने भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए आवेदन कर दिया है। जबकि 2014 बैच के आईएएस आशुतोष गर्ग को केंद्रीय कार्मिक विभाग ने 2 दिन पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) का निजी सचिव नियुक्त किया है।
8 आईएएस पहले ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर
सवाल ये उठ रहा है कि आखिर हिचकोले खा रही सुक्खू सरकार कैसे कामकाज को आगे बढा पाएगी। ध्यान रहे कि सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) के कार्यकाल में सात आईएएस पहले ही प्रदेश छोड़कर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा चुके हैं। अब आठ और जाने की तैयारी में हैं। करीब 8 आईएएस पहले ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। इनमें हिमाचल कैडर के वरिष्ठ आईएएस अली रजा रिजवी, के संजय मूर्ति, (KK Pant) केके पंत, अनुराधा ठाकुर, (Bharat Kheda) भरत खेड़ा, डॉ रजनीश, शुभाशीष पांडा, पुष्पेंद्र राजपूत, आर सेलवम, रितेश चौहान, ऋग्वेद ठाकुर, ललित जैन, देव श्वेता बनिक और पंकज राय शामिल हैं। नंदिता गुप्ता और मीरा मोहंती भी इन दिनों दिल्ली में तैनात हैं। हिमाचल में आईएएस की सेंक्शन.स्ट्रेंथ 153 की है। अभी 111 राज्य में सेवाएं दे रहे हैं। 8 आईएएस के जाने के बाद यह 103 रह जाएगी। इससे अफसरशाही का संकट और गहरा जाएगा।
टॉप.10 आईएएस में से 4 प्रदेश से बाहर
चिंता इस बात की है कि सीनियोरिटी में टॉप-10 आईएएस में से 4 प्रदेश से बाहर हैं। सीनियोरिटी में तीसरे नंबर के आईएएस अली रजा रिजवी, 5वें नंबर केके संजय मूर्ति 7वें नंबर से केके पंत और 8वें नंबर की अनुराधा ठाकुर भी प्रदेश से बाहर सेवाएं दे रही हैं। हिमाचल कैडर के 3 सीनियर आईएएस इसी साल रिटायर होंगे। इनमें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे अली रजा रिजवी जुलाई 2023 प्रदेश में सलाहकार निशा सिंह (Nisha Singh) नवंबर 2024 और सेंट्रल डेपुटेशन में चल रहे के संजय मूर्ति दिसंबर में रिटायर होने जा रहे हैं। ऐसे हालात में हिमाचल की गाडी कैसे चलेगी,ये चिंता का विषय बना हुआ है।
– संजू चौधरी