-
Advertisement
हिमाचल: आमने सामने टकराए बस और ट्रक एक चालक की मौत दूसरा घायल
घुमारवीं। हिमाचल (Himachal) के बिलासपुर जिला में एचआरटीसी की बस (Hrtc Bus) और ट्रक में आमने सामने हुई जोरदार टक्कर में बस चालक की मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक बुरी तरह से घायल हुआ है। हादसा घुमारवीं थाना के तहत शिमला-धर्माशाला नेशनल हाइवे 103 पर हुआ है। हादसा इतना जोरदार था कि ट्रक (Truck) का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक बुरी तरह से अंदर फंस गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रक चालक को बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः खाई में गिरी कार- दो थे सवार, एक की गई जान दूसरा घायल
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे सोलन से धर्माशाला जा रही पथ परिवहन निगम की बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस दौरान बस में बैठी दो सवारियों को भी चोट आई है। हाइवे पर एकाएक हुए हादसे के बाद लोगों का हुजूम इकठ्ठा हो गया। सूचना मिलते ही घुमारवीं (Ghumarwin) पुलिस थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर की टीम सहित मौके पर पहुंच कर बचाव में लग गए। इस हादसे में बस चालक 44 वर्षीय अरुण गांव पंचरुखी कांगड़ा की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक को हमीरपुर रैफर किया गया है।
यह भी पढ़ें:Big Breaking:हिमाचल में बड़ा हादसा, तीन की मौत-एक जख्मी
बस में बैठी सवारियों में टाउन भराड़ी की चंपा व दधोल निवासी काशी राम को चोटें आई हैं। हाइवे पर हादसों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। दो दिन पहले भी नस्वाल में ट्रक व कार की टक्कर से कार चालक की मौत हो चुकी है। इसके अलावा घुमारवीं शहर में भी रविवार को कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि नस्वाल में बस व ट्रक की टक्कर में बस चालक अरुण कुमार की मौत हुई है। इसके अलावा ट्रक चालक व दो अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…